ओवैसी प्रकरण: सचिन ने 24 हजार में खरीदी थी पिस्टल

 ओवैसी प्रकरण: सचिन ने 24 हजार में खरीदी थी पिस्टल

हापुड़, सीमन जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले आरोपी सचिन को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिससे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने सचिन को 24 हजार रुपए में पिस्टल बेची थी. पुलिस आरोपी से अभी और भी पूछताछ कर रही है जिसमें कई खुलासे होने की उम्मीद है.

बता दें कि पिलखुवा पुलिस ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले में इस्तेमाल हथियार के सप्लायर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया जो कि मेरठ के थाना मुंडावली का आलिम है. पुलिस ने आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह पिस्टल उसने सचिन को 24 हजार रुपए में बेची थी. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हथियार बिहार से आर्डर पर मंगवाए गया था. फिलहाल पुलिस और खुलासे का दावा कर रही है. वहीं मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है. साथ ही आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी शुभम और सचिन को कोर्ट में शुक्रवार को पेश किया और 48 घंटे की रिमांड की मांग की. दोनों पक्ष सुनने के बाद न्यायाधीश ने 24 घंटे की पुलिस रिमांड की स्वीकृति दी है.