विजयी जुलूस निकालने पर ग्राम प्रधान व ढोल वाले सहित 16 को भेजा जेल
हापुड़, सीमन: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन कर विजयी जुलूस निकालने से बाज नहीं आ रहे है।
जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव भैना के नवनिर्वाचित प्रधान अमित कुमार के निर्वाचित होने पर गांव में निकाले गए विजयी जुलूस के आरोपी ग्राम प्रधान सहित 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गांव भैना के प्रधान पद पर अमित कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया था,जिसके बाद ग्राम प्रधान ने अन्य ग्रामीणों व समर्थकों के साथ गांव में विजयी जुलूस निकाला। पुलिस ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमित कुमार व उसके समर्थक धर्मेंद्र, विनोद, विपिन, धीरज सिंह, जयकुमार, विरेंद्र कुमार, रजत, प्रवेश, कुलदीप, मोहित , बंटी, पुनीत, मोनू, योगेंद्र, राहुल, राजबहार, हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें ढोल बजाने वाला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 188/269/270, महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
विजयी जुलूस निकालने पर ग्राम प्रधान व ढोल वाले सहित 16 को भेजा जेल