मनोहर हेरिटेज से किया गया 176 आक्सीजन सिलेंडरों का वितरण

 मनोहर हेरिटेज से किया गया 176 आक्सीजन सिलेंडरों का वितरण

हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला अधिकारी अनुज सिंह ने एक नई व्यवस्था बनाई जिसके तहत हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित आनंद मनोहर हेरिटेज से पहले दिन 176 आक्सीजन सिलेंडरों का वितरण किया गया. एसडीएम सत्य प्रकाश की देखरेख में इन सिलेंडरों का वितरण किया गया.
बता दें कि गुरुवार की रात को हरिद्वार से हापुड़ 184 सिलेंडर पहुंचे थे जिनमें से 140 जिला अस्पताल, 10 आरोग्य अस्पताल को, पांच बेबी केयर अस्पताल को, दो खान अस्पताल को एक, दीप अस्पताल को और एक एस एम पी अस्पताल को और दो प्रयाग अस्पताल को दिए गए. वही घरों में आइसोलेट 15 मरीजों को भी सिलेंडर उपलब्ध कराए गया. आपको बता दें कि हापुड़ के 3 बड़े अस्पताल सरस्वती रामा और जीएस में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.