जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1963, मौत का आंकड़ा 160 पार

जनपद में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1963, मौत का आंकड़ा 160 पार

हापुड़, सीमन : लगातार कहर बरपाने वाले कोरोना पर कोरोना कर्फ्यू एक बड़ा हथियार साबित हो रहा है। ऐसे में कोरोना के केसों में कुछ कमी तो आई है लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना वायरस लोगों की जिंदगी पर हावी हो रहा है। जनपद हापुड़ में जब से कोरोना हावी हुआ है तभी से अभी तक 163 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 आपको बता दें कि शनिवार रात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ में अभी तक कोरोना के 11,200 में पुष्टि हुई है, इनमें से 9,074 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि 163 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। जिले में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 1,963 है।