हापुड़: गढ़ के 22 गांव से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे
हापुड़, सीमन:गंगा एक्सप्रेसवे के लिए रविवार को बैनामे शुरू हो गए। मेरठ से लेकर प्रयागराज तक बनने जा रहे इस गंगा एक्सप्रेस वे में जनपद हापुड़ की तहसील गढ़ के 22 गांव शामिल होंगे। गांव दत्तियाना, पीरनगर, हिम्मतपुर, राजपुर, फरीदपुर, सिखैड़ा, मुरादपुर, बंगौली, आलापुर, किरायवली बांगर, सिंगनपुर, बहादुरगढ़, आलमनगर, भैना, सदरपुर, चुचांवली मढैया, जखैड़ा रहमतपुर, चांदनेर, बहापुर ठेरा, भदस्याना तथा राजापुर से गंगा एक्सप्रेस वे होकर गुजरेगा।
वहीं आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे में गढ़ तहसील क्षेत्र के साढ़े तीन सौ किसानों की करीब 16 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है जिसमें से एक अरब 20 करोड़ से अधिक का मुआवजा किसानों को सरकार दे चुकी है। मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित इस 594 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का 25 किलोमीटर हिस्सा गढ़ से होकर गुजरेगा।