हापुड़: उद्यमियों को मिल रही 25% सब्सिडी या 10 करोड़ तक की सहायता

 हापुड़: उद्यमियों को मिल रही 25% सब्सिडी या 10 करोड़ तक की सहायता

हापुड़, सीमन: कोविड-19 की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन हर संभव कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और बड़ा कदम सरकार द्वारा उठाया गया है जिसके तहत कोरोना वायरस से निपटने में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों की इकाइयां लगाने पर सरकार 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी या दस करोड़ रुपए जो भी राशि कम होगी वह वित्तीय सहायता के रूप में उद्यमी को उपलब्ध कराई जाएगी।

सरकार द्वारा शुरू की गई उत्तर प्रदेश कोविड-19 इमरजेंसी वित्त पोषण योजना के तहत प्लांट मशीनरी और इक्यूपमेंट की स्थापना में खर्च होने वाली राशि का 25% या दस करोड़ में से जो भी राशि कम होगी वह सरकार द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में उद्यमी को उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना 17 मई 2022 तक लागू रहेगी। वहीं पात्र इकाई को सभी विभागों से सिर्फ 72 घंटे के भीतर स्वीकृति या और अनापत्ति दिलाई जाएंगे। पूंजी निवेश की न्यूनतम सीमा 20 लाख रुपए होगी। पहले आओ पहले पाओ के तहत यह व्यवस्था लागू होगी। योजना के तहत ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, बैड, गलब्स, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि की इकाइयां लगाई जा सकेगी