हापुड़, सीमन : कोरोना को काबू में करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया जिसके मुताबिक प्रदेश में विवाह समारोह में अब अधिकतम 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी मंडल आयुक्तों, जिलाधिकारियों, क्षेत्रीय, परिक्षेत्रीय और जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश भेजा है। निर्देश में कहा है कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अब बंद या खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 25 अतिथि ही भाग ले सकेंगे। विवाह समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।
बता दें कि इससे पहले 20 अप्रैल को राज्य सरकार ने सभी शादी समारोहों में बंद जगह पर अधिकतम 50 लोगों और खुले स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी। लेकिन सरकार ने अब यह सीमा 25 पर सीमित कर दी है।