अंडे व सोयाबीन के दाम 30 प्रतिशत उछले
हापुड़, सीमन: कोरोना काल में खाद्य पदार्थो, बीड़ी, सिगरेट गुटका, तम्बाकू, सुपारी आदि के दाम आसमान छू रहे है, ऐसे में अंडा व सोयाबीन बड़ी के दामों में 30 प्रतिशत तक उछाला आया है।
अंडे व सोयाबीन हाईप्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ है। चिकित्सक कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए रोगियों व अन्य को भोजन में हाईप्रोटीन खाद्य पदार्थ शामिल करने की सलाह दे रहे हैं जिस कारण इस भीषण गर्मी में अंडे व सोयाबीन बडिय़ों की मांग बढ़ी है।
एक पखवाड़ा पहले 30 अंडे की कैरेट 125 रुपए थी जिसके बाद अब 160 रुपए कैरट बोले जा रहे है। यहीं हाल सोयाबीन बडिय़ों का है। सोयाबीन पहले 750 रुपए के 10 किलो के दाम थे। अब 100 रुपए प्रति किलो बोली जा रही है। ये भाव थोक के है। फुटकर में तो राम जाने।
खाद्य पदार्थ बेचने वालों की खूब चांदी कट रही है। महंगाई के कारण रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है।
अंडे व सोयाबीन के दाम 30 प्रतिशत उछले