लोगों की लापरवाही से फिर मिले 336 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लोगों की लापरवाही बता रही है। सोमवार की शाम तक जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 336 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
सोमवार की शाम को जनपद हापुड़ में मिले 316 कोरोना मरीजों का विवरण इस प्रकार है।
हापुड़ ब्लाक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मिले -165 कोराना मरीज
ये इलाके है- जटपुरा, ककोड़ी, आजमपुर, पन्नापुरी, अच्छैजा, तुमरैल, पटेल नगर, शाहपुर फगोता, बझैड़ा खुर्द, नई मंडी पक्काबाग, जवाहर गंज, आवास विकास बुलंदशहर रोड, श्यामनगर, शास्त्री नगर, संजय विहार, गांधी विहार, रघुनाथपुर, आर्य नगर, अपना घर कालोनी, नई शिवपुरी, मुरादपुर, खुर्जा पेच, श्रीनगर, चाहकमाल, धनौरा, जरोठी रोड, दादरी, पूठा हुसैनपुर, जसरुप नगर, अटूटा, बाबूगढ़, रेवती कुंज, अशोक नगर, पुलिस लाइन , भगवानपुरी, सिकंदर गेट, राजेंद्र नगर, प्रीत विहार, ग्रीन पार्क, त्यागी नगर, लालपुर, मोदीनगर रोड, बदनौली, चंद्रलोक, दस्तोई, रफीकनगर, त्रिवेणी गंज, फरीदपुर गोयना, हाफिजपुर, बछलौता, कृष्णा नगर, बैंक कालोनी, मिशन हास्पिटल, एमएमएस अस्पताल, चमरी आदि।
धौलाना ब्लाक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मिले-41 मरीज
ये इलाके है- आर्य नगर पिलखुवा, चाह डिब्बा, साकेत, खुड़लिया, सपनावत, धौलाना, चचोई, निधावली, शिवाया, ककराना, ढेहरा, खेड़ा आदि।
सिम्भावली ब्लाक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मिले- 50 कोरोना मरीज
ये इलाके है- बढ्ढा, भरना, खुड़लिया, डहाना, सिम्भावली, हिम्मतपुर, नवादा, जखैड़ा, धनपुरा, हरोड़ा मोड़, उपैड़ा, रझैटा, फरीदपुर, शुगर मिल, रतुपुरा, दत्तियाना, बक्सर, बंगौली, अखापुर, फूलडेहरा, सहसपुर, गंदूनंगला, खगोई आदि।
गढ़मुक्तेश्वर ब्लाक के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मिले-60 कोरोना मरीज
ये इलाके है- जेआरपी गढ़, शेरपुर, नंगला बढ़, जैन गली, देहरा, पावटी, बागड़पुर, पुलिस स्टेशन बहादुरगढ़, खिलवाई, नानपुर, भगवानपुर, अल्लाबख्शपुर, काननुर, राजीव नगर, बरदखा, लाडपुरा, सेहल, देवली, सरदारपुर, बृजघाट, आदर्श नगर, जवाहर मंडी,दुर्गा कालोनी, आलमनगर आदि।
जनपद हापुड़ में सोमवार की सुबह बीस कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इन मरीजों को विवरण इस प्रकार है।
न्यू शिवपुरी हापुड़-1, श्रीनगर हापुड़-3, चितौली-1, सिकंदरगेट भंडा पट्टी-1, पन्नापुरी-1, ज्ञानलोक-1, तगासराय हापुड़-2, गिरधरपुर-1, राजीव विहार हापुड़-1, ददायरा-1, जवाहर गंज-1, एफसीआई कालोनी श्रीनगर-1, भरना गढ़-1, दरगाशरिफ गढ़-1, शैलेष फार्म पिलखुवा-1, शाहपुर फगौता-1, धौलाना-1 कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजो ंको आइसोलेट कर दिया गया है।
लोगों की लापरवाही से फिर मिले 336 कोरोना मरीज