शिवपुरी,पटेल नगर,रामगंज सहित 37 मरीज मिले
हापुड़, सीमन :जनपद हापुड़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार की दोपहर तक 37 मरीज मिले। जिनका विवरण इस प्रकार है। पावटी गढ़ में एक,पुलिस स्टेशन गढ़ में एक,बिहुनी गढ़ में एक, रेलवे स्टेशन गढ़ में एक, बहना गढ़ में एक,नगर कालोनी गढ़ में एक,जैन गली गढ़ में एक,आदर्श नगर गढ़ में तीन,नक्का कुआ गढ़ में एक,तहसील गढ़ में एक,मथोरा हापुड़ में एक, किशन गंज पिलखुवा में एक,संजय विहार हापुड़ में चार,नई शिवपुरी हापुड़ में दो,अशोक कालोनी हापुड़ में एक,ततारपुर में एक,खिड़की बाजार हापुड़ में एक,राधापुरी हापुड़ में एक,सर्वोदय नगर पिलखुवा में दो,मिनी लेड स्कूल के पास नई शिवपुरी हापुड़ में दो,ब्रह्मनान हापुड़ में दो,तहसील चौपला हापुड़ में एक,रामगंज हापुड़ में दो,सराय चांद खां हापुड़ में एक,गत्ता फैक्ट्री पटेल नगर हापुड़ में एक,गांव शिवाया में एक,कमालपुर में एक कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
शिवपुरी,पटेल नगर,रामगंज सहित 37 मरीज मिले