जनपद हापुड़ में घटा कोरोना वायरस का प्रकोप,68 नए कोरोना मरीज मिले
हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु उठाए गए कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। जिस कारण प्रदेश भर में जिसमें जनपद हापुड़ भी शामिल है। कोविड-19 वायरस संक्रमण का प्रकोप घटता जा रहा है। शनिवार को जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में 68 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए अभी और अधिक सतर्कता की जरुरत है। शनिवार को मिले 68 कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है। कांवी-2, बाबूगढ़-1, ततारपुर-1, दयानतपुर-3, बागड़पुर-1, सादुल्लापुर-1, जनुपुरा-2, अठसैनी-1, मोहन नगर पिलखुवा-1, देवलोक हापुड़-1, भटियाना-1, ककराना-1, आलमपुर-1, धौलाना-1, श्रीनगर हापुड़-2, अपना घर कालोनी हापुड़-1, हापुड़-1, हरसिंहपुर-1, अनवरपुर-1, माधापुर-1, सरस्वती मेडिकल छात्र-1, कोटला मेवातियान हापुड़-2, गांव छपकौली-1, हरोड़ा रोड मौहम्मदपुर सिम्भावली-1, न्यू पन्नापुरी हापुड़-1, गांव सिकंदरपुर काकोड़ी-1, मकीमपुर पिलखुवा-1, संजय विहार हापुड़-1, पिलखुवा-1, साकेत पिलखुवा-1, किशन गंज पिलखुवा-1, अतरपुर हापुड़-1, मंडी हापुड़-1, सिम्भावली-3, खुड़लिया सिम्भावली-2, बक्सर सिम्भावली-1, दयानतपुर सिम्भावली-1, छज्जुपुर -3, मिलक-2, सपनावत-1, इकलैड़ी-2, ककराना-1, एनटीपीसी-1, निधावली-1, ढिकरी-1, ददायरा-1, बाबूगढ़ छावनी-1, बाबूगढ़-1, श्यामपुर-1, जगन्नाथपुरी हापुड़-1, हापुड़-1, बुरा वाली गली गढ़-1, आलमनगर गढ़-3 कोरोना मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
जनपद हापुड़ में घटा कोरोना वायरस का प्रकोप,68 नए कोरोना मरीज मिले