हापुड़ में बुधवार को मिले 86 कोरोना मरीज
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में लोगों की सतर्कता का ही परिणाम है कि बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 86 रह गई। विवरण इस प्रकार है। आदर्श नगर हापुड़-1, प्रीत विहार हापुड़-1, धनौरा-2, सर्वोदय नगर हापुड़-1, खेरपुर खैराबाद-1, किशन गंज पिलखुवा-1, फरीदपुर गोयना-1, छपकौली-2, बाबूगढ़ छावनी-2, मजीदपुर हापुड़-1, नवज्योति कालोनी हापुड़-1, शक्तिनगर हापुड़-1, उपैड़ा-1, सिमरोली-2, नई शिवपुरी हापुड़-1, पीरनगर सूदना-1, बिगास-1, आलमनगर गढ़-3, भगवानपुर सिम्भावली-1, फरीदपुर गोसाई-1, लक्षमण गली कोठी गेट हापुड़-1, गोपी पुरा हापुड़-1, आनंद विहार हापुड़-2, संजय विहार हापुड़-1, रेलवे मार्ग हापुड़-2, असौड़ा-1, सिखेड़ा पिलखुवा-1, कस्तला कासमाबाद-2, गांधी गंज हापुड़-1, कलैक्टर गंज हापुड़-1, चमरी-1, समाना-1, शिवाया-4, सौलाना-2, मिलक-1, सिखैड़ा धौलाना-1, ननदपुर-1, करनपुर-1, ककराना-1, निधावली-2, खनगोदा-1, अमीरपुर-1, डूहरी-2, पावटी-3, आदर्श नगर गढ़-1, मंडी चौक गढ़-1, ढोलपुर गढ़-1, लडपुरा-1, सेगवाल गढ़-1, चांदनेर गढ़-1, खेरा गढ़-1, फतेहपुर-1, महावीर कालोनी गढ़-1, नवादा सिम्भावली-1, सपनावत-1, सरस्वती मेडिकल स्टाफ-1, छिपीवाड़ा पिलखुवा-1, हैदरनगर नंगोला-1, नरेना-1, अर्जुन नगर हापुड़-1, नारायण गंज हापुड़-1, चक्रसेनपुर-1, नई शिवपुरी-1, रसूलाबाद गढ़-1,कृष्णा नगर हापुड़-2, देव दरिया हापुड़-1, पन्नापुरी हापुड़-1,श्री नगर हापुड़-1 कोरोना मरीज मिला है। सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
हापुड़ में बुधवार को मिले 86 कोरोना मरीज