हापुड़ जिले के 87 गांव कोरोना मुक्त घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिछले कुछ दिनों से कोरोना के ग्राफ में लगातार कमी आ रही है। वहीं जनपद के 87 ऐसे गांव हैं जहां कोरोना का एक भी केस नहीं है। ग्रामीणों की सतर्कता और समझदारी से यह संभव हो पाया है।
दरअसल जनपद हापुड़ के 87 गांव जिले के शहरी इलाकों के और अन्य ग्रामीण इलाकों के लिए एक सीख बनकर उभरे हैं। जहां आज कोरोना का कोई भी केस नहीं है। इन गांवों में ग्रामीणों ने बड़ी समझदारी से कोरोना पर काबू पाया है। समय-समय पर सैनिटाईजेशन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर इन ग्रामीणों ने कोरोना को गांव से भगा दिया है। जनपद हापुड़ 87 गांवों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है। इन गावों सर्वे टीम ने दो बाच ग्रामीणों की जांच की जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला। इन गांव की सूची में उपैड़ा भी शामिल हैं जहॉं एक समय में कोरोना के मामले पीक पर पहुंच गए थे। लेकिन ग्रामीणों और प्रशासन की सूझबूझ के साथ उसपर काबू पाया गया।