हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मिले 91 कोरोना के नए मामले
हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार की शाम तक 91 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले। जिनका विवरण इस प्रकार है। इंद्रलोक कालोनी हापुड़-1, सिद्धार्थ नगर हापुड़-2, मुजफ्फराबाद बाबूगढ़-1, अर्जुन नगर पिलखुवा-1, भगवानपुर सिम्भावली-1, धनपुरा-1, रेलवे स्टेशन गढ़-1, पावटी-1, लठीरा-1, किसली हापुड़-1, ज्ञानलोक हापुड़-2, इंद्रगढ़ी हापुड़-1, रसूलपुर-1, न्यू आलोक हापुड़-1, हसनपुर-1, बाबूगढ़ छावनी-2, शक्ति नगर हापुड़-1, चितौली-1, सिमरौली-1, गढ़ी पिलखुवा-1, जीएस कैम्पस-1, बनारसी पुरा हापुड़-1, सलाई काठीखेड़ा-1, खड़कपुर-1, गंज पिलखुवा-1, शिवपुरी हापुड़-1, हापुड़-1, बड़ौदा हिंदुवान-1, मंडी पिलखुवा-1, नया भीमनगर हापुड़-1, सुखदेवपुर हापुड़-1, इंद्रलोक कालोनी हापुड़-2, आदर्श नगर कालोनी हापुड़-1, शैफपुर हापुड़-1, नया इंद्रलोक हापुड़-1, सिखैड़ा हापुड़-1, दसतौई-1, शास्त्री नगर हापुड़-1, बदनौली-1, सैफियाबाद टौली-1, हरसिंह पुर-1, गुरुद्वारा हापुड़-1,राणा प्रताप हापुड़-1, नंगला अमीरपुर-1, यादनगर-1, श्यामपुर जट-1, बंगोली-1, सिम्भावली-3, फुलडेहरा-3, नवादा सिम्भावली-2, दत्तियाना-2, बढ्ढा -1, माधापुर-1, खुड़लिया-1, आलमनगर-1, भदस्याना-1, आलमनगर-3, गजरौला गढ़-1, बदरखा-1, समाना-1, ढहाना-1, मिलक-1, इकलैड़ी-4, सपनावत-3, चितौली-1, इंद्रगढ़ी हापुड़-1, अर्जुन नगर हापुड़-1, दुर्गा कालोनी हापुड़-1, बाबूगढ़ छावनी-1, रामगढ़ी हापुड़-1, खेरपुर-1, अमीरपुर गढ़ी-1, बछलौता-1, बागरपुर-1 कोरोना मरीज मिले है।
हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मिले 91 कोरोना के नए मामले