वर्षा से विधवा के मकान की छत गिरी
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : पास के गांव गिरधरपुर तुमरैल में एक विधवा के मकान की छत भारी वर्षा के कारण भरभरा कर गिर गई जिस कारण महिला का घरेलू सामान भी नष्ट हो गया।
ग्राम प्रधान आनंद प्रकाश ने बताया कि विधवा माया देवी वाल्मीकि अपने बच्चों के साथ मकान में रहती है और मेहनत करके परिवार का पालन-पोषण करती है। भारी वर्षा के कारण मकान की छत भर भरा कर नीचे आ गिरी और मलवे में दबकर घरेलू सामान भी नष्ट हो गया। विधवा के मकान के निर्माण में आर्थिक मदद हेतु वह जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से सिफारिश करेेंगे। इस मौके पर सुनील शर्मा, संदीप, राजेश, दीपक आदि उपस्थित थे।
वर्षा से विधवा के मकान की छत गिरी