दलित वाहिनी ने की काला दिवस की निंदा

 

दलित वाहिनी ने की काला दिवस की निंदा

हापुड़,सीमन: दलित स्वाभिमान रक्षा संघर्ष वाहिनी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनिल आजाद एडवोकेट ने बुध्दपूर्णिमा पर किसानों द्वारा काला दिवस मनाने के निर्णय की कड़ी निंदा की है। एक बयान में प्रदेश अध्यक्ष अनिल आजाद एडवोकेट ने कहा है कि महात्मा  बुध्द ने समाज के सभी वर्गो के हितों तथा राष्ट्रहित के लिए सदैव कार्य किया। बुध्द पूर्णिमा के दिन मानव को उन्हें याद कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए न कि काला दिवस मनाना चाहिए।  वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल आजाद ने कहा कि देश के अन्नदाता का वाहिनी पूरा सम्मान करती है और कृषि बिलों की वापसी की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन का पूरा समर्थन करती है।