नशेड़ी सीरप में खोजते हैं नशा

नशेड़ी सीरप में खोजते हैं नशा

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: खांसी और पेट दर्द को ठीक करने के लिए दवा के रुप में लिए जाने वाले सीरप को नशेड़ी जमकर इस्तेमाल करते हैं। हापुड़ के दवा बाजार में ऐसे अनेक सीरप बिकते हैं जिनका इस्तेमाल खांसी व पेट दर्द से राहत पाने के लिए दवा के रुप में किया जाता है। सीरप की ओर नशेडियों के बढ़ते हुए झुकाव को देखकर ऐसे लोग भी मैदान में आ कूदे हैं, जो धन लालची है। अब हापुड़ के बाजार में डमी नामों से अनेक सीरप बिक रहे हैं जिनमें इलायची, नौशादर, हैड़ आदि का मिश्रण होने का दावा किया जा रहा है, परंतु इन सीरप में एल्कोहल की मात्रा अधिक होने के कारण नशेड़ी खूब इस्तेमाल कर रहें है, जो उनके जीवन के लिए खतरा है। नागिरको की मांग है कि ड्रग विभाग को अप्रत्यक्ष से शराब बेचने वालों के विरुध्द कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि नौजवान पीढ़ी को बचाया जा सके।




Popular posts
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image