विजयी जुलूस निकालने पर नौ लोग गिरफ्तार

 विजयी जुलूस निकालने पर नौ लोग गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव बहादुरगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव फतेह करने के बाद गांव में निकाले गए विजयी जुलूस के नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
   पुलिस ने बताया कि चुनाव के बाद  गांव बहादुरगढ़ में विजयी जुलूस निकाला गया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अहसान, हसीन अहमद, गुलफाम, अख्तर, सदाकत, राहुल ,मनसुर, छोटे, इरफान  है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 188/269/270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।