पुलिस ने आतंकवाद से निबटने की शपथ ली
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थानों, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालयों व पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस वालों ने आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध निष्ठापूर्वक कर्तव्य की शपथ ली।
पुलिस लाइन हापुड़ में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। पुलिस कर्मियोंं ने आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध निष्ठापूर्वक कर्तव्य की शपथ लेने के साथ यह भी शपथ ली कि वे मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी ताकतों से लडऩे की भी शपथ ली।
पुलिस ने आतंकवाद से निबटने की शपथ ली
• सत्य प्रकाश सीमन
