दहेज उत्पीड़न मामला: पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  दहेज उत्पीड़न मामला: पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र निवासी एक महिला की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतका के पति सहित चार लोगों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर ली।

मृतका के भाई सतेंद्र का आरोप है कि उसकी बहन सोनी की उसके ससुराल वालों ने परेशान किया। सतेंद्र ने बताया कि 13 फरवरी 2016 को उसकी बहन सोनी की शादी बाबूगढ़ के सुमित के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ससुराल वालों ने विवाहिता पर दहेज का दबाव बनाया। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। गुरुवार को जब  सोनी का भाई सतेंद्र अपनी बहन से मिलने ससुराल गया तो उसे उसकी बहन की मौत की खबर मिली। यह सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति सुमित समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।