शराब पार्टी की जांच शुरु, मचा हड़कंप

 शराब पार्टी की जांच शुरु, मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन : हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित आर.के. प्लाजा होटल में गत दिनों हुई शराब पार्टी जी का जंजाल बनती जा रही है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले को गम्भीरता से लिया है और पूरे प्रकरण की जांच मेरठ गेट चौकी प्रभारी अनुराधा को सौंपी है।
     शराब पार्टी की जांच अधिकारी अनुराधा उन पत्रकारों के बयान दर्ज कर रही हैं, जिन्हें पार्टी के आयोजक ने बुलाया था। अभी तो पता नहीं चला है कि आयोजक तथा शराब परोसने वाले नौकर व होटल मालिक के बयान दर्ज हुए हैं, अथवा नहीं, परंतु यह निश्चित है कि आयोजक व होटल मालिक को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
   जांच के ये खास बिंदू होने चाहिए कि शराब पार्टी के आयोजन के पीछे आयोजक का क्या उद्देश्य था। शराब किस ब्रांड की परोसी गई और लाकडाउन में शराब कहां से लाई गई। शराब पार्टी के आयोजन के लिए होटल मालिक ने मौन स्वीकृति किस दबाव में दी। लोगों की मांग है कि पार्टी के आयोजक व होटल मालिक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया जाए।