ऑक्सीजन न मिलने से उत्पादन गिरा

ऑक्सीजन न मिलने से उत्पादन गिरा

हापुड़, सीमन : ऑक्सीजन की कमी के कारण जनपद हापुड़ में कई औद्योगिक संयत्र पूरी तरह बंद है जिस कारण जनपद में औद्योगिक उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है।

सरकार ने गैर चिकित्सकीय क्षेत्र में लिक्विड ऑक्सीजन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया हुआ है। हापुड़ के धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में अनेक ऐसे औद्योगिक संस्थान है, जिनमें लिक्विड ऑक्सीजन का भरपूर इस्तेमाल होता है, ऑक्सीजन की किल्लत के वक्त संस्थानों ने ऑक्सीजन सिलेंडर जिला प्रशासन को सौंप दिए थे।

आई आई ए के मंडलीय सचिव धीरज चुग ने कहा है कि एसोसिएशन ने मांग की है कि उद्योगों को ऑक्सीजन के इस्तेमाल की अनुनति प्रदान की जाए ताकि औद्योगिक उत्पादन को पटरी पर लाया जा सके। हापुड़ की कई यूनिट पूरी तरह बंद हैं।