गांव की सरकार के लिए वोटों की गिनती शुरु
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतों की गणना जनपद के चारों ब्लाकों हापुड,सिम्भावली,गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना में चयनित मतगणना स्थलों पर रविवार की सुबह 8 बजे से शुरु हुई। जनपद के ग्राम प्रधानों,ग्राम पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य हेतु 4396 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला रविवार की शाम से खुलना शुरु हो जाएगा।
जनपद हापुड़ के चारों मतगणना स्थलों के अंदर व बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी अनुज सिंह व जनपद के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस व्यवस्था पर कड़ी नजर रखें है और उन्होंने चेतावनी दी है कि विजयी जुलूस निकालने व भीड़ जुटाने पर कड़ी व दंडात्मक कार्रवाई होगी।