दहेज के लिए बहू की हत्या
हापुड़, सीमन : थाना धौलाना के गांव मतनावली में दहेज के कथित लालचियों ने दहेज न मिलने पर बहु की फांसी लगा कर हत्या कर दी।
जनपद अलीगढ़ के गांव सुजानपुर खैर के धर्मेंद्र ने पुलिस रिपोर्ट में कहा कि उसकी बहन की शादी थाना धौलाना के गांव मतनावली के वेद प्रकाश से हुई थी, परंतु बहन के ससुरालिए दहेज को लेकर बहन को प्रताडि़त करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। आरोप है कि दहेज के कथित लालचियों ने बहू को फांसी लगा कर मार डाला। पुलिस ने पति, ससुर, देवर, सास, जेठ, जेठानी के विरुद्ध धारा 498ए, 304बी, 506, 3/4 डी.पी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। मामले की जांच सी.ओ. डा तेजवीर सिंह कर रहे है।
दहेज के लिए बहू की हत्या