फूल उत्पादक आर्थिक संकट में
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में फूलों की खेती करने वाले किसानों को कोरोना काल में मांग न होने से आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है और फूलों को खेतों में ही जोतना पड़ रहा है।
जनपद हापुड़ के गांव ततारपुर, सलाई, सादकपुर, मुकीमपुर, अनवरपुर, जटपुरा आदि गुलाब की खेती होती है। फूलों की खेती से हजारों किसान जुड़े है। जनपद हापुड़ से फूल दिल्ली की मंडी, वृंदावन, मथुरा आदि जाते है। ब्रजमंडल में ठाकुर जी के लिए निर्मित फूल बंगलों व हार में हापुड़ के फूलों का प्रयोग किया जाता है।
कोरोना काल में न तो मंदिर खुल रहे हैं और न ही शादी-विवाह समारोहों से फूल की मांग है। दिल्ली और ब्रजमंडल से भी फूलों की मांग नहीं है। फूलों की मांग के अभाव गुलाब व अन्य किस्मों के फूल खेतों में ही सूख रहे है। किसानों की मांग है कि फूल उत्पादक किसानों को आर्थिक मदद की जाए।
फूल उत्पादक आर्थिक संकट में