हापुड़: एक और ब्लैक फंगस मरीज की मौत

 हापुड़: एक और ब्लैक फंगस मरीज की मौत

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में एक तरफ कोरोना का कहर कम होता जा रहा है तो दूसरी तरफ ब्लैक फंगस के मामले और ब्लैक फंगस से होने वाली मौतों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। हापुड़ शहर के एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने ब्लैक फंगस के चलते दम तोड़ दिया जिससे जनपद हापुड़ में ब्लैक फंगस से हुई मौतों का आंकड़ा तीन तक पहुंच गया है।

व्यक्ति का उपचार मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा था जो कि ब्लैक फंगस के खिलाफ जारी जंग में हार गया। बता दें कि जिले में अभी तक ब्लैक फंगस के सात मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, बाकी चार मरीजों का उपचार जारी है।