बाबूगढ़ में विकास ठप्प, सभासद गुस्से में

 

बाबूगढ़ में विकास ठप्प, सभासद गुस्से में

हापुड़,सीमन: नगर पंचायत बाबूगढ़ में विकास कार्य ठप्प पड़े होने के कारण सभासदों में गुस्सा पनपता ही जा रहा है और वे अधिशासी अधिकारी के तबादले की मांग कर रहे हैं। नगर पंचायत बाबूगढ़ के निर्वाचित सभासद अनीस़ आदर्श कुमार शर्मा, ममता देवी, नरेंद्र कुमार, अमन आदि ने जिला मुख्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। सभासदों ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि अधिशासी अधिकारी की उपेक्षा के कारण बाबूगढ़ में विकास कार्य ठप्प है। आरोप है कि नाले, खड़जे टूटे पड़े है। नाले गंदगी से अटे है। कोरोना काल में फोगिंग एक बार ही हुई है। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के तबादले की मांग की है।