भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकारों को किया मास्क का वितरण
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर:भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने करोना जैसी विषम परिस्थितियों में भी कार्य कर रहे पत्रकारों को मास्क व फेस शील्ड वितरित की। जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि वर्तमान में विषम परिस्थितियां चल रही है ऐसी परिस्थितियों में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए पत्रकार जगह-जगह जाते हैं तथा वहां की खबरें जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं और अभी कुछ पत्रकार करोना से ग्रसित भी हो गए थे जिनका हाल-चाल भी जिला अध्यक्ष ने जाना। जिला प्रभारी सुनीता दयाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रसिद्ध है चाहे वह सत्ता में हो या न हो। हमेशा जनता की सेवा के लिए ही भाजपा जानी जाती है तथा अनुशासन में रहकर के ही भाजपा कार्यकर्ता कार्य करता है यदि कोई कार्यकर्ता अनुशासनहीनता दिखाकर पार्टी की छवि खराब करने का कार्य करेगा तो उसको पार्टी तुरंत संज्ञान लेकर उसके खिलाफ कार्यवाही करेगी इस अवसर पर जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी ,जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ रमेश अरोड़ा ,नगर मंडल अध्यक्ष दक्षिण प्रवीण सिंघल ,हर्षदीप त्यागी ,अमित त्यागी आदि रहे