बाबू राम चरण दास अस्पताल बदहाली पर आंसू बहा
रहा है
हापुड़,सीमन:हापुड़ के समाजसेवियों की सोच व कार्यप्रणाली
सदैव कुछ इस तरह की रही है कि वह जो कुछ भी करें ऐसा करें जो समाज में अन्य के लिए
अनुकरणीय हो और मिसाल कायम हो। ऐसा ही एक समाजसेवी हुए लाल तुलसीराम। बात आज से 40
साल पहले की है कि लाला तुलसीराम ने अपने घनिष्ठ मित्र लाला गिरधारी लाल कबाड़ी से
इच्छा व्यक्त की कि वह अपने पिता लाला बाबू राम चरण दास की स्मृति में एक अस्पताल
का निर्माण कराना चाहते हैं और एक ऐसा अस्पताल जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हो साथ
ही मेरठ मंडल का अग्रणी अस्पताल हो। लाला तुलसीराम के इस प्रस्ताव की जिसे जानकारी
मिली उसने स्वागत किया। लाला तुलसीराम ने आज से 40 वर्ष पूर्व 27 बीघा जमीन व एक
लाख रुपए नगद देकर अस्पताल के निर्माण कार्य को शुरू किया। लाल गिरधारी लाल कबाड़ी
ने स्वयं को अस्पताल के निर्माण में आर्थिक सहयोग किया ही साथ ही अन्य से भी
दिलाया। सभी के सहयोग से बाबूराम चरणदास चिकित्सालय तैयार हो गया जब वह चिकित्सालय
उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिया गया तो चिकित्सालय का नाम बाबूराम चरणदास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
हापुड़ हो गया। अभी भी बाबू राम चरणदास चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह
वंचित है