वीरांगना रानी अहिल्याबाई को याद किया
हापुड़,सीमन: देश की महान वीरांगना रानी अहिल्याबाई होल्कर की
जयंती सोमवार को हापुड़ में भाजपाइयों ने मनाई और उनके चित्र पर माल्यार्पण करके
उन्हें नमन किया। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा. विकास अग्रवाल ने कहा कि रानी
अहिल्याबाई प्रेम एवं समपर्ण की प्रतिमूर्ति थी और भारतीय संस्कृति के संरक्षण
हेतु सदैव समर्पित रहीं। विधायक विजयपाल ने वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर को हिंदू
धर्म की रक्षक और महिला सशक्तीकरण की प्रबल समर्थक बताया। इस मौके पर हेमंत सैनी,
पवन गर्ग, संजयपाल धनगर, अंकुर पाल आदि उपस्थित थे।