विजयी जुलूस निकालने पर सशस्त्र संघर्ष,चार घायल
हापुड़, सीमन: थाना हाफिजपुर के गांव मुर्शदपुर में ग्राम प्रधान चुनाव का परिणाम आते ही रविवार की रात को दो गुट आपस में भिड़ गए और लाठी डंडों का खुलकर प्रयोग हुआ। इस संघर्ष में चार ग्रामीण घायल हो गए। संघर्ष के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार प्रतिबंध के बावजूद विजयी प्रत्याशी द्वारा गांव में जुलूस निकाला गया और जुलूस में शामिल लोगों ने विपक्षी लोगों पर लाठी,डंडों से हमला कर दिया और लातों से बुरी तरह पीटा जिस कारण गुफरान,बुरहान, इरफान व अब्दुल गफ्फार घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस सिलसिले में गुफरान ने गांव मुर्शदपुर के जहीर,आमिर खान, तब्सीर आलम, सुहेल, अजीम खां, दानिश, नवेद आलम, फईम आलम, मुंशाद, अर्शलान, नाजुक, खालिक को नामजद करते हुए 6 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों को धारा 147/323/504/308 तथा 7सीएल एक्ट के तहत निरुद्ध किया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा है कि विजयी जुलूस निकालने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विजयी जुलूस निकालने पर सशस्त्र संघर्ष,चार घायल