कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु जनपद में चल रहा है सफाई व सैनेटाईजेशन अभियान
हापुड़,(सूवि):जनपद
हापुड़ में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी अनुज सिंह के नेतृत्व
में विभागीय अधिकारियों द्वारा बृहद स्तर पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों
में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी
में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग प्राधिकरण, नगर पालिका एवं जिला पंचायत
विभाग के माध्यम से जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों
पर अभियान चलाकर साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है
ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार
निगरानी समितियों द्वारा आंगनवाड़ी व आशाओं के साथ बैठक कर उनको आवश्यक
दिशा निर्देश देने के साथ- साथ मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई गई जिससे होम
आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को आवश्यकतानुसार चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान निरंतर रूप से कोरोना संक्रमण को
फैलने से रोकने के लिए प्रतिदिन जारी रहेगा।