जिलाधिकारी ने ग्राम गालंद में पीएचसी का किया निरीक्षण

 

जिलाधिकारी ने ग्राम गालंद में  पीएचसी का किया निरीक्षण
हापुड़, सूवि:जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बुधवार को ग्राम गालंद में पहुंचकर पीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ सौम्या श्रीवास्तव सीएससी केंद्र पर उपस्थित पाई गई तथा अन्य कर्मचारी आशाएं में आंगनवाड़ी भी उपस्थित पाई गई। जिलाधिकारी ने आशाएं व आंगनबाड़ियों को निर्देश दिए कि ग्रामों के प्रत्येक घरों में जा जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें, साथ ही जिनको भी खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे उनको तत्काल दवाई किट उपलब्ध कराई जाए। पीएचसी केंद्र में साफ- सफाई दवाइयों की उपलब्धता सही पाई गई। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गांव का भी निरीक्षण किया गया गांव में बने तालाब के किनारे गंदगी को देख जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल तालाब के किनारे की गंदगी को साफ कराया जाए तथा ग्रामों में निरंतर सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराते रहें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।