नालों की सफाई का अभियान चला

 नालों की सफाई का अभियान चला

हापुड़,सीमन: वर्षा के पानी की समुचित निकासी हेतु नगर पालिका परिषद हापुड़ ने व्यापक स्तर कदम उठाया है। इन कदमों के तहत परिषद ने नालों की सफाई का अभियान छेड़ा है और राउंड दी क्लाक नालों की सफाई जेसीबी का मदद से की जा रही है। दिल्ली-गढ़ रोड, स्वर्ग आश्रम रोड, मोदीनगर रोड, आदि इलाकों में जेसीबी की मदद से नालों की सफाई की जा रही है। परिषद के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने इस अभियान में सहयोग की अपील की है।