दहेज की बलि चढ़ी दत्तियाना की बेटी

दहेज की बलि चढ़ी दत्तियाना की बेटी
हापुड़, सीमन : थाना सिम्भावली के गांव दत्तियाना की बेटी के लिए जब दहेज लालचियों के अत्याचार असहनीय हो गए तो बेटी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया,जिस कारण उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
    पुलिस ने बताया कि गांव दत्तियाना की एक बेटी का विवाह बुलंदशहर जनपद के गांव बरौली के युवक के साथ हुआ था, परंतु उसके ससुरालिए दहेज के लिए तंग करते थे। एक दिन उसने प्रताडऩा से तंग आकर जहर खा लिया और उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ससुर विक्रम, देवर अतुल व आनंद, जेठ निक्कू व विनोद के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है।