पिलखुवा एस्कॉन टैंपल कोरोना मरीजों तक पहुंचा रहा नि:शुल्क भोजन
हापुड़, सीमन : कोरोना से पूरी दुनिया परेशान हैं। ऐसे में कोरोना मरीजों के घर में खाने की समस्या बेहद ज्यादा आ रही है। मरीजों और उनके परिजनों की इस समस्या को कई सामाजिक, धार्मिक संगठन दूर कर रहे हैं। वहीं पिलखुवा का एस्कॉन मंदिर भी कोरोना मरीजों की मदद करने में पीछे नहीं है। पिलखुवा में स्थित एस्कॉन टैंपल लगातार हापुड़ और पिलखुवा में कोरोना मरीजों को नि:शुल्क प्रसाद का वितरण कर खाना उपलब्ध करा रहा है। भगवान जगन्नाथ की सेवा में तत्पर भक्त मरीज के घर तक इस प्रसादी रुपी भोजन को पहुंचा रहे हैं।
कोरोना के इस दौर में संक्रमण न फैले इस पर मंदिर का विशेष ज़ोर है। मंदिर में खाना बनाने की अलग टीम है और खाना पैक करने की अलग टीम है। मंदिर व्यवस्थापक माधव गौर दास ने बताया कि आखिर किस तरह इस महामारी के दौर में मंदिर लोगों की सेवा कर रहा है।
मंदिर में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। अगर किसी को सहायता की आवश्यकता है तो सुबह 7 बजे तक अग्निरुप सिंह दास से 7500884245 पर संपर्क कर सकता है जिससे भोजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कॉविड मरीजों तक पहुचाया जा सके।