नंगौला में पति ने की पत्नी की हत्या।गिरफ्तार
हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत सोमवार की सुबह एक
व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी और शव को गांव
नंगौला के जंगल मे फैंक दिया। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पति को गिरफ्तार कर
लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने बताया कि
सोमवार की सुबह एक व्यक्ति ने 112 नम्बर पर काल करके बताया कि उसकी पत्नी की किसी
ने हत्या कर शव कहीं छिपा दिया है।
सूचना पर पुलिस गांव नंगौला के जंगल में
पहुंची और इलाके की घेराबंदी करके 28 वर्षीया महिला का शव झाड़ियों से बरामद कर
लिया। मौके पर ग्रामीण भी एकत्र हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नंगौला का 30
वर्षीय सुशील कुमार खेती-बाड़ी का काम करता है। उसका विवाह 11 साल पहले गांव
फरीदनगर की परमिता से हुआ था। परिवार में तीन बच्चे है। पारिवारिक कलह को लेकर
सोमवार की सुबह सुशील ने किसी तेज धारदार हथियार से पत्नी की गला काटकर हत्या कर
दी और शव को जंगल में फैंक दिया। खासबात है कि सुशील ने ही पत्नी की हत्या की
सूचना 112 नम्बर पर काल करके दी थी।