आग से दुर्लभ प्रजाति के करोड़ों रुपए के पेड़-पौधे राख
हापुड़, सीमन : हापुड़-किठौर मार्ग पर स्थित अजय नर्सरी में रविवार की अपराह्न आग लगने से करोड़ों रुपए के पौधे व कीमती पेड़ जल गए।
असौड़ा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय वेश नारायण त्यागी की उक्त मार्ग पर गांव असौड़ा के निकट अजय नर्सरी है। पेड़-पौधों की दुर्लभ प्रजातियों के लिए इस नर्सरी की दूर-दूर तक पहचान है। अजय नर्सरी से लोग पौधे व घास आदि लेने के लिए दूर-दूर से आते है।
रविवार की अपराह्न एक किसान ने खेत में गन्ने की पराली में आग लगा दी, यह आग अजय नर्सरी तक पहुंच गई। आग ने करोड़ों रुपए के दुर्लभ प्रजाति के पौधे व पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
आग से दुर्लभ प्रजाति के करोड़ों रुपए के पेड़-पौधे राख