मीट व्यापारी सहित चार पर मुकद्दमा

 

मीट व्यापारी सहित चार पर मुकद्दमा

हापुड़, सीमन: कोविड-19 प्रोटोकोल का उल्लंघन करने वाले हापुड़ के चार व्यापारियों के विरुध्द मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मदरसा सादात मोहल्ले के आदिल की पुराना बाजार में मीट की दुकान है। पुलिस ने जांच के दौरान आदिल को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया है हापुड़ पुलिस ने आदिल सहित कोटला सादात के मुस्तकीम तथा नवाजीपुरा के उम्र पहलवान व नाजिम के विरुद्ध धारा 188/ 269/ 270 तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई कर रही है।