पंचायत चुनाव के बाद फुल फार्म में आई पुलिस
हापुड़, सीमन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जनपद हापुड़ की पुलिस एक बार फिर फुल फार्म में दिखाई दी। जनपद के गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली जनपदीय टीम- बी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम व बदमाशों के मध्य हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से एक स्वीफ्ट डिजायर कार, तीन तमंचे, 11 कारतूस तथा तीन खोखा कारतूस, 12 सौ रुपए नकद बरामद किए हैं। पकड़े गए लुटेरों ने गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत एक टीचर से तथा थाना हाफिजपुर के अन्तर्गत बरेली में तैनात सिपाही को कार में बंधक बनाकर लूटपाट करने में हाथ स्वीकार किया है।
पुलिस ने बताया कि जनपद की पुलिस सोमवार की तड़के गुंडों की तलाश में जुटी थी कि थाना सिम्भावली के अन्तर्गत एक स्वीफ्ट डिजायर कार में सवार बदमांशों को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। स्वयं को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिससे दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों की पहचान हापुड़ के गांव सरावा के अजरुद्दीन तथा मवाना के अनुज उर्फ छोटे के रुप में हुई है, जबकि उनके साथी ढबारसी अमरोहा के उस्मान व माधवपुर मेरठ के फरहान हैं। लुटेरों ने शिक्षक व सिपाही के साथ हुई लूटपाट में अपना हाथ स्वीकार किया है। बदमाशों पर विभिन्न थानों में अनेक मुकद्दमें दर्ज हैं।