हरियाणा से चोरी बाइक हापुड़ में मिली
हापुड़, सीमन : जनपद के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक वाहन चोर को पकड़ा है जिसके कब्जे से एक बाइक बरामद की है। यह बाइक फरीदाबाद के सैक्टर 31 से गत दिनों चोरी गई थी।
पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के गांव अलीनगर के सोनू को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक फरीदाबाद के सैक्टर 31 से गत दिनों चोरी गई थी। बाइक स्पलेंडर प्लस काले रंग की है।
हरियाणा से चोरी बाइक हापुड़ में मिली