कोरोना भगाने हेतु महंत तपस्या में लीन
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के सिम्भावली ब्लाक के गांव फरीदपुर गौसाई के ग्रामीणों की सतर्कता तथा प्रभु स्मरण में अटूट विश्वास का ही नतीजा है कि फरीदपुर गौसाई में कोरोना फटक भी नहीं पाया है।
कोरोना से विश्व को मुक्ति दिलाने की फरीदपुर गौसाई के ग्रामीण प्रभु से कामना कर रहे हैं और महंत अजय गिरी पांच हवन कुंड के मध्य तपस्या रत है और बाबा अधीन गिरी महाराज की समाधि पर चालीस दिन तक चलेगी। महंत की तपस्या का उद्देश्य विश्व में सुख शांति की स्थापना तथा विश्व को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने हेतु प्रभु से कामना करना है।
इस पुनीत कार्य में ग्रामीण भी बढ़ -चढ़ कर भाग ले रहे हैं और लोगों को जागरुक कर रहे है कि कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करने में ही सभी की भलाई है।
कोरोना भगाने हेतु महंत तपस्या में लीन