रेलवे सम्पत्ति खरीदने वाले कबाड़ी समेत तीन दबोचे
हापुड़, सीमन : रेलवे की सम्पर्ति चोरी करने वाले गैंग के तीन लोगों को हापुड़ रेलवे सुरक्षा बल ने दबोच लिया। आरोपियों में रेलवे सम्पत्ति मुफ्त बराबर दामों में खरीदने वाला भी शामिल है।
आरपीएफ हापुड़ प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक सूचना पर हापुड़-गाजियाबाद रेल मार्ग पर नए क्रासिंग के पास रेलवे की सम्पत्ति चोरी करते हुए इन्द्रगढ़ी गाजियाबाद के हेमंत उर्फ कालू व मिसलगढ़ी मसूरी के सुमित क दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जोगल प्लेट, बोल्ट तथा आठ क्लैंप बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने रेलवे से चोरी का सामान हरसांव गाजियाबाद के कबाड़ी मुरारी लाल को बेचना बताया। पुलिस ने माल सहित कबाड़ी को भी पकड़ लिया।