शादी में चले लाठी-डंडे व ईट

 शादी में चले लाठी-डंडे व ईट
हापुड़, सीमन : थाना पिलखुवा के गांव कमालपुर में शादी को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। संघर्ष के दौरान लाठी-डंडों, ईट, पत्थर का खुलकर प्रयोग हुआ तथा तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इस सिलसिले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
     पुलिस ने बताया कि गांव कमालपुर में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए दो पक्षों के मध्य आयोजित की गई। शादी के दौरान रोशन व रियाज की शादी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो मारपीट के साथ संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडों का खुलकर प्रयोग किया तथा पथराव किया गया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और भगदड़ मच गई। पथराव से तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई और शीशी टूट गए।
    इस सिलसिले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन लोग फरार है।