हापुड़: ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला ने दम तोड़ा

हापुड़: ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला ने दम तोड़ा

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में मंगलवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित एक महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बाबूगढ़ के गांव वनखंडा की 38 वर्षीय निवासी एक महिला शीलू के दांत में कुछ दिन पहले तेज दर्द हुआ। दर्द के बाद उसके दांत निकाले गए लेकिन यह दर्द और भी ज्यादा बढ़ गया और मुंह पर सूजन आ गई।

हालत बिगड़ने पर परिजनों ने महिला को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। मेरठ में महिला का उपचार शुरु हुआ लेकिन दो दिन बाद महिला की हालत फिर बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ता देख मेरठ के चिकित्सकों ने महिला को दिल्ली के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने महिला को ब्लैक फंगस से पीड़ित होने की बात कही। लेकिन महिला की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। जिसके बाद मंगलवार को महिला का अंतिम संस्कार गांव में ही करा दिया गया।