हापुड़ में एम्बुलैंस रेट निर्धारित
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद हापुड़ में एम्बुलैंस के किराए की दरें इस प्रकार निर्धारित की है।
1.आक्सीजन रहित एम्बुलैंस-एक हजार रुपए 10 कि.मी. दूरी तक इसके पश्चात सौ रुपए प्रति कि.मी. दर से।
2.आक्सीजन युक्त एम्बुलैंस-15 सौ रुपए 10 कि.मी. दूरी तक। इसके पश्चात 100 रुपए प्रति कि.मी. की दर से।
3. वैंटीलेटर सर्पोटेड/बाई पैप एम्बुलैंस-25 सौ रुपए 10 कि.मी. की दूरी तक। इसके पश्चात 200 रुपए प्रति कि.मी. दर से।
एम्बुलैंस चालक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली पर पीडि़त पत्र में दिए नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
हापुड़ में एम्बुलैंस रेट निर्धारित