हापुड़,सीमन(ehapurnews.com): हापुड़ के कांग्रेसियों ने गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल
नेहरु की 57वीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया और अपने-अपने श्रध्दासुमन अर्पित
किए। शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष अभिषेक गोयल,अंकित शर्मा, गौरव गर्ग,
विक्की शर्मा, धर्मेंद्र कश्यप, रत्नलाल
पार्चा अमित शर्मा, निसार पठान आदि गुरुवार को अतरपुरा चौपला पर स्थित नेहरु की
प्रतिमा पर पहुंचे और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रध्दाजलि अर्पित की।
कांग्रेसजनों ने पंडित नेहरु के आदर्शो व सिध्दातों को अपने जीवन में अपनाने का
संक्लप लिया।