उपभोक्ता को कम मिल रहा है एक किलो खाद्यान्न

 उपभोक्ता को कम मिल रहा है एक किलो खाद्यान्न
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राशन डीलर उपभोक्ताओं को जीभर कर लूट रहे हैं जिस कारण उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
    मई माह में उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गेहूं व चावल दिया जा रहा है, परंतु राशन डीलर उपभोक्ता को एक किलो खाद्य सामग्री प्रति राशन कार्ड कम दे रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि इस कालाबाजारी के पीछे खाद्य आपूर्ति विभाग की मिली भगत है। राशन डीलर उपभोक्ता से ली गई एक किलो खाद्य सामग्री गेहूं/चावल को बाजार में बेच कर भारी मुनाफा कमा रहे है।
    उपभोक्ताओं ने राशन की दुकानों का औचक्क निरीक्षण कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाने की मांग की है।