मजाक में तमंचे से चली गोली से दोस्त की मौत
हापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के गांव असौड़ा में एक तमंचे को लेकर दो दोस्तों में हुई हंसी मजाक के दौरान तमंचे से चली गोली से एक दोस्त की मौत हो गई। पुलिस ने दूसरे दोस्त को तमंचे व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गांव असौड़ा में संजय सैनी व कासिम तमंचे को लेकर मजाक कर रहे थे। संजय के पास रखे तमंचे से गोली चल गई जो कासिम की जांघ में जा लगी। घायल कासिम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी संजय सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मजाक में तमंचे से चली गोली से दोस्त की मौत