कसेरठ बाजार का नाम नरेश कसेरा मार्ग रखा जाए

 कसेरठ बाजार का नाम नरेश कसेरा मार्ग रखा जाए
हापुड़, सीमन: हापुड़ के व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल के निधन पर शनिवार को हापुड़ में विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने एक वर्चुअल मीटिंग में शोक व्यक्त किया और अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। वर्चुअल मीटिंग में व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी नरेश अग्रवाल एक ऐसा व्यक्तित्व था जिसने सदैव  व्यापारिक हितों की लड़ाई लड़ी और पुलिस की लाठियां खाई साथ ही अनेक मुकद्दमों का सामना कर रहे थे।
    वर्चुअल मीङ्क्षटंग का आयोजन हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिशन के सचिव अमन गुप्ता ने किया। वर्चुअल मीटिंग में प्रमुख टिम्बर व्यवसायी संजय कृपाल, विजेंद्र पंसारी, कसेरा एसोसिएशन के प्रधान अशोक गोयल, सचिन एस.एम, टुक्कीराम गर्ग, अशोक छारिया, नरेंद्र कबाड़ी, अशोक बबली, रवींद्र बैंक वाले आदि सहित कानपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुम्बई आदि के व्यापारी सम्मलित हुए। सभी ने व्यापारी नेता को अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। व्यापारियों ने मांग की कि कसेरठ बाजार का नाम नरेश कसेरे मार्ग रखा जाए साथ ही व्यापारियों ने निर्णय किया कि वे अपने प्रतिष्ठान से जुड़ी स्टेशनरी व बोर्ड पर नरेश कसेरा मार्ग अंकित कराएंगे। इस सिलसिले में एक प्रस्ताव पास कर नगर पालिका हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत को भेजा गया है।